Bakwas News

छात्रों से शौचालय सफाई कराने वाले निलंबित हुए प्रधानाध्यापक

बलिया। छात्रों  से स्कूल का टॉयलेट साफ कराने के मामले में बीएसए मनिराम सिंह ने शिक्षा क्षेत्र सोहॉव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकलां नं. 1 के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहॉव जांच आख्या के आधार पर की है।

गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकलां नं. 1 का दो वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में स्कूल के बच्चे शौचालय की साफ-सफाई करते नजर आ रहे थे, जिसकी जांच बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र ने की। जांच रिपोर्ट में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मृत्युन्जय सिंह, प्रअ प्राथमिक विद्यालय पिपराकलां नं. 1 के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित (CONTEMPLATED) की, जिसके आधार पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से प्रअ को निलम्बित कर दिया है।

निलम्बन अवधि में मृत्युन्जय सिंह को वित्तीय नियम संग्रह, खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्तो की धनराशि, अर्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी। निलम्बन की अवधि में मृत्युन्जय सिंह को ब्लाक संसाधन केन्द्र, सोहॉव से सम्बद्ध किया गया है। सम्पूर्ण प्रकरण की विस्तृत जाँच के लिए बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, रेवती को जांच अधिकारी नामित किया है।

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment