Bakwas News

टहल रहे लोगों को बेकाबू कार ने रौंदा, तीन की मौत

  • तीन लोगों ने भाग कर बचाई जान
  • घटना से मृतकों घर मचा कोहराम
गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिठ्ठापारा गांव के पास गुरुवार की सुबह फोरलेन पर टहल रहे लोगों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। इससे मौके पर ही गांव निवासी अच्छेलाल यादव, विनोद यादव, दिवाकर की मौत हो गई। वहीं दो लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ तीन-तीन मौतों से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुटी रही। गांव के पास ही वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन होने के चलते प्रतिदिन भोर में लोग इस पर टहलते हैं।
वहीं गुरुवार 8 सितंबर की भोर में भी लोग टहलने निकले थे। दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के ग्रुप में छह लोग थे। यह सभी हाइवे पर कुछ दूर पहुंचे ही थे कि वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित हो गई। इधर तेज रफ्तार कार को अपनी ओर आता देख टहल रहे तीन लोग सड़क के दाहिनी तरफ भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन उनमें से तीन लोगों को कार रोते हुए आगे निकल गई। घटना में दो लोग सड़क पर इधर-उधर छिटक गए, जबकि विनोद कार के बोनट में फंस गए। इसके बाद कार दाहिनी तरफ डिवाइडर से टकराकर रुक गई। गंभीर चोट आने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भारी छूट गई।
Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment