Bakwas News

भोजपुर : पीरो के ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय बचरी में शिक्षक प्रतिनिधि का हुआ चुनाव

पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय बचरी में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। जिसमे वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० रविंद्र नारायण राय को महाविद्यालय के शिक्षकों ने सर्व सम्मति से एक वर्ष के लिए अपना शिक्षक प्रतिनिधि चुना। जिसके प्रस्तावक पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि प्रो0 गुप्तेश्वर राय एवम समर्थन जनेश्वर राय सहित सभी शिक्षकों ने किया।

चुनाव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एनएम ठाकुर के देखरेख में शांति पूर्ण रुप से संपन्न हुआ। चुनाव के उपरांत महाविद्यालय के शिक्षकों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

वही नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि प्रो ० रविंद्र नारायण राय ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा की मैं महाविद्यालय के विकास एवं शिक्षको के हक एवं सम्मान के लिए हमेशा तत्पर एवं संघर्ष करता रहूंगा। बतौर शिक्षक प्रतिनिधि महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का मान सम्मान की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य होगा। हमारा महाविद्यालय सरकार के द्वारा स्थाई संबंधन प्राप्त कर चुका है, परंतु अभी भी महाविद्यालय के विकास के लिए बहुत सारे रचनात्मक कार्यों को करना है जिसे मैं माननीय प्राचार्य एवम सचिव महोदय के सहयोग से आगे बढ़ाऊंगा।

मौके अवसर पर नव निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि को बधाई देने वाले में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एनएम ठाकुर, सचिव प्रो रामजन्म शर्मा,  डॉ० निर्मल राय, प्रो धनंजय राय, प्रो योगेंद्र राय,  डॉ० युगल किशोर, डॉ रंजय चौधरी, प्रो विंकटेश चौधरी, प्रो पुष्पा ठाकुर, प्रो पिंकू राय, प्रो धर्मेंद्र पाण्डेय, प्रो रामानंद, प्रो अभिषेक राय, उमेश राय, ललन शर्मा, मिक्की कुमारी, सृष्टि कुमारी, उपेंद्र सिंह, चितरंजन पाण्डेय, पवन कुमार सहित अन्य शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मचारी प्रमुख है ।

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment