भोजपुर जिले के तरारी व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष मदन जी तिवारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर इस बार निर्विरोध चुने जायेंगे।
बता दे कि इसके लिए 22 और 23 अगस्त को नामांकन भरे जाने थे। लेकिन दोनों दिन और किसी अभ्यर्थी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरा। जबकि मदन जी तिवारी ने सोमवार को नामांकन भर दिया था। ऐसे में किसी अन्य अभ्यर्थी के चुनाव मैदान में न होने की वजह से निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जायेगा।
निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की सूचना पर मदन जी तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी किसानों को साथ लेकर चलेंगे और हर सुख – दुःख में शामिल रहेंगे।