मोहर्रम पर्व पर नगर सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय में काफी चहल पहल है इस अवसर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 26 ताजिया निकाल कर सुबह की वेला में वीर कुंवर सिंह किला परिसर लाया गया। सभी ताजियादारों ने एक से बढ़कर एक ताजियों का निर्माण किया था जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा सबसे खास बात यह रही कि पाश्ता से बने ताजिया को लोग बेहद करीब से निहार रहे थे।
सभी ताजिया चौक चौराहों से निकलकर मातमी जुलूस में तब्दील होकर किला परिसर में आएगा उसके बाद नगर के डीएम रोड स्थित कर्बला पर फतेह होने जाएगा। इस दौरान नगर के बिजली व्यवस्था को बाधित किया गया है साथ ही साथ अनुमंडल अधिकारी सीमा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल, डीएसपी श्याम रंजन किशोर, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, जेई रोशन कुमार पांडे सहित आला अधिकारी पल पल की मानिटरिंग करते नजर आए।
इस दौरान सभी चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया है और बता दें कि मोहर्रम के साथ हिंदू समुदाय का श्रावण मास की आख़री मंगलवारी भी है इस दौरान नगर के सर्व मनोकामना सिद्धि स्थान महावीर मंदिर परिसर में शाम को बड़ी तादाद में पूजन अर्चन करने श्रद्धालु पहुंचते हैं और वहां मिष्ठान्न, खिलौने की दुकान भी लगती है इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों के भीड़ होने की संभावना अधिक है इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी से लेकर दोनों समितियों के लोग विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगे हुए हैं।
वहीं इस अवसर पर ताजिया कमिटी अध्यक्ष बाबूद्दीन मंसूरी, सचिव इसरार वारसी, उपाध्यक्ष सिराज खान, उपसचिव पिंटू कुरेशी, खजांची शहजादा खान, इम्तियाज वारसी, शाहनवाज खान, अमीरुद्दीन और हैदर अली के साथ साथ अंजुमन फलाहुल कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद मनान खां, उपाध्यक्ष मोहम्मद जमीर अंसारी, सचिव केमिकल अली, उपसचिव अरशद कुरैशी,
खजांची लालबाबू अंसारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग विधि व्यवस्था में लगे हुए नजर आए। इस अवसर समाजसेवी एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खां, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, वार्ड पार्षद सुरेंद्र साह, समाजसेवी एवं दूर्गा पूजा समिति अध्यक्ष मिलिंद चौधरी भी मौजूद रहे।