राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनओ पर समय से पहुंच कर घायल लोगो को अस्पताल पहुचा पर उनकी जान बचाने के लिए सरकार की सबसे बड़ी योजना में शामिल हल्दी थाने में आयी एम्बुलेंस 1033 के एक साल पुरे होने पर 103 3एम्बुलेंस पर नियुक्त स्टापो ने वर्षगाँठ धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम में हल्दी थाने के सभी स्टॉप भी शामिल हुए।
इस मौके पर थानाध्यक्ष हल्दी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की इस योजना से एनएच पर होने वाली घटनाओं में घायल लोगो को तुरंत लाभ मिल जा रहा है।जिससे लोगो की जान बच रही है। नही तो घंटो इंतजार के बाद भी कोई साधन उप्लब्ध नही हो पाता था और व्यक्ति साधन के अभाव में दम तोड़ देते थे।
मौके पर ईएमटी अभिषेक यादव, सत्यम कुमार पटेल, ड्राई बरअमित कुमार, विमल शुक्ला, थानाधयक्ष सहित पुरा स्टाप मौजूद रहे।