बांसडीह कस्बा के वार्ड संख्या आठ निवासी 65 वर्षीय जवाहर गोंड की रजवारवीर मुहल्ले में देर रात को नाले में डूबकर मौत हो गयी। नाले से उनका शव बरामद हुआ। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जाता है कि शाम से ही गायब वृद्ध की परिजन खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों की नजर नाले में शव पर पड़ी तो भीड़ जुट गयी। पहचान होने के बाद परिजन रोते-बिलखते पहुंच गये।