निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान की शुरूआत हुई। इसके लिए टीडी कालेज के राजेन्द्र प्रसाद सभागार में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि एडीएम राजेश सिंह ने अभियान का शुभारम्भ किया। एडीएम ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग का यह एक मजबूत कदम है। इससे प्रॉक्सी एवं फर्जी मतदान को रोकने में मदद मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2023 तक अभियान को पूरा कर लेना है। उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग की अपील की। इस दौरान टीडी कालेज के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल आदि थे।