सीडीपीओ स्नेहा सिन्हा और सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर रंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विश्व स्तनपान जागरूकता रथ को रवाना किया गया। यह कार्यक्रम आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत प्रगति ग्रामीण विकास समिति एवं सेव द चिल्ड्रेन के द्वारा आयोजन किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बच्चों के जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चों को मां का गाढ़ा – पीला दूध पिलाने, छह माह तक के बच्चों को लगातार सिर्फ मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार देना, बच्चों एवं माता को साफ सफाई का ध्यान रखना इत्यादि जानकारी दिए गए।
आईसीडीएस मनीष कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए सात अगस्त से निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग, रैली इत्यादि कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किए जाएंगे। सीएचसी के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, बीसीएम रंजन कुमार, प्रगति सेव द चिल्ड्रेन के समन्वयक वीरेंद्र कुमार सब्या कुमारी इत्यादि कार्यक्रम में शामिल थी।