- दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकार्ड रेल सेक्शन के 15 किली मीटर की गुरपा-गझंडी है खतरनाक
- पहाड़ की दीवार से होकर गुजरी है रेल लाइन
- खिसककर रेल लाइन पर गिर जाता है चट्टान व मलवा
गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझंडी रेल घाटी खण्ड पर पहाड़ से चट्टान व मलवा खिसकने की आशंका को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। आरपीएफ़ व ट्रैक मैन की गश्ती बढायी गई है। विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण की बारंबारता बढ़ा दी गई है। बरसात तेज होते ही सुरक्षा व संरक्षा को लेकर रेलवे की चौकसी बढायी गई है। लगातार मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकार्ड रेल सेक्शन के करीब 15 किली मीटर की यह गुरपा-गझंडी घाटी खण्ड काफी संवेदनशील है। इस सेक्शन से प्रतिदिन अप व डाउन लाइन से करीब दो सौ मालगाड़ी व यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। यहां बरसात में चट्टान खिसकने की घटना से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
ट्रैक पर गिर जाता है मलवा
इस घाटी में चट्टान व मलवा रेल लाइन पर आ गिरता है। इसकी चपेट में ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो सकती है। पूर्व के दिनों में ट्रेनें दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची हैं। इस घाटी खंड पर तीन टनल भी है जिससे होकर ट्रेनें गुजरती है। खासकर बरसात में इन टनल की सुरक्षा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। टनल की छत व दीवार से भी पानी रिसता है तथा पत्थर टूटकर गिरने का खतरा रहता है। हालांकि इसके रखरखाव पर रेलवे ने चौकसी बढ़ायी है।