प्रखंड के सियाडीह पंचायत के विभिन्न गांव में पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बारिश नहीं होने से एवं गांव के आसपास पंप सेट के संचालन किए जाने से ग्रामीणों के बीच पेयजल का संकट बढ़ने लगा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई जा रही है। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य के साथ समन्वय स्थापित कर पंपसेट चलाने वाले किसानों से पेयजल संकट उत्पन्न होने पर पंप सेट का संचालन बंद करने की अपील की। प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद ने स्वयं सियाडीह गांव में जाकर रोपाई के लिए चलाने वाले पंपसेट को किसानों से पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न होने के कारण पंपसेट नहीं चलाने की अपील की ।
