Bakwas News

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक अतिरिक्त कंपनी पुलिस बल की होगी तैनाती, एसएसपी ने दी जानकारी

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक अतिरिक्त कंपनी पुलिस बल की होगी तैनाती, एसएसपी ने दी जानकारी

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में एक अतिरिक्त कंपनी पुलिस बल की तैनाती की होगी।साथ ही हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की बात है। सीसीटीवी को लेकर बीटीएमसी को पत्र लिखा गया है। पटना में आतंकी गतिविधियों के खुलासे को देखते हुए महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाया जा रहा है। पुलिस पेट्रोलिंग की समीक्षा लगातार हो रही है। वाच टावरों से हर गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। रविवार को एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर गया पुलिस अलर्ट है। मंदिर के अंदर की सुरक्षा बी सैप की तीन कंपनियों के जिम्मे है। उससे इंचार्ज भी बी सैप के एडिशनल एसपी हैं। उसमें जिला बल के एक इंस्पेक्टर की भी तैनाती है। बाहर की सुरक्षा पर जिला बल की निगरानी होती है। पेट्रोलिंग भी हमेशा रहती है और इसकी समीक्षा भी की जाती है। साथ ही एस्केनर से भी सही तरीके से काम लिया जा रहा है। इधर जानकारी अनुसार 11 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में हुए बीटीएमसी की त्रैमासिक बोर्ड की बैठक में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा संबंधित कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment