Bakwas News

बलिया में किसानों के हितो के लिए भाकपा माले का प्रदर्शन, एसडीएम को सौपा ज्ञापन

बलिया, संवाददाता। बारिश नहीं होने के कारण पिछड़ती खेती के सवालों के साथ ही किसानों को 25 रुपये प्रति लीटर डीजल देने, नहरों में तत्काल पानी छोड़ने, सरकारी नलकूपों को सुचारू रूप से चलाने, निजी ट्यूबवेलों को नि:शुल्क बिजली तथा कृषि कार्य को भी मनरेगा मजदूरों से कराने की मांग को लेकर भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि एसडीएम को दिया। भाकपा माले नेता लक्ष्मण यादव ने कहा कि बारिश नहीं होने से प्रदेश भीषण सूखे की चपेट में है। नहरों में पानी नहीं है, पम्प कैनाल बन्द पड़े हैं, सरकारी नलकूप सरकार की उदासीनता के कारण खराब पड़े हैं और जहां नलकूप हैं वहां आपरेटर नहीं है। प्रधानमंत्री फसल बीमा भी किसानों को मुंह चिढ़ा रहा है। ज्ञापन देने वालो में बसन्त सिंह उर्फ मुन्नी सिंह, रामानन्द गोंड, रामकृष्ण यादव, शिवविलास शाह, नियाज अहमद, जितेन्द्र पासवान, नागेन्द्र कुमार, जैनुद्दीन अंसारी, मो. युसुफ खां, उमाशंकर पटेल, रामप्रवेश शर्मा, प्रदीप सिंह, डीपी सोनी, रमेश बिन्द, अनुरूद्ध प्रसाद, संतोषी तुरैहा, बृजलाल प्रमुख है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment